कायलाना-तख्तसागर की क्षमता – 340 एमसीएफटी कुल क्षमता है दोनों जलाशयों को मिलाकर – 1 माह तक पानी पिला सकते हैं जोधपुर को दोनों जलाशय नए रिजरवायर की आंकलन – 1535 एमसीएफटी होगी उसकी कुल क्षमता
– 130 दिन तक लगातार तक पानी पिला सकेगा नया रिजर वायर
कुछ ऐसा होगा नया रिजरवायर
– इंदिरा गांधी नहर विभाग के बुर्जी संख्या 1121 के समीप से बहकर जाने वाले पानी को संचित करने के लिए यह रिजरवायर बनाया जाएगा।
कुछ ऐसा होगा नया रिजरवायर
– इंदिरा गांधी नहर विभाग के बुर्जी संख्या 1121 के समीप से बहकर जाने वाले पानी को संचित करने के लिए यह रिजरवायर बनाया जाएगा।
– 283.17 करोड़ की लागत से 1535 एमसीएफ टी होगी क्षमता
– 1799 करोड़ का राजीव गांधी लिफ्ट केनाल का तीसरा चरण है इस रिजरवायर से फायदा
अभी पेयजल की कमी होने पर जोधपुर में हर 10 से 15 दिन में पानी का शटडाउन लिया जाकर कायलाना-तख्तसागर को भरा जाता है। बाद में यह आवश्यकता नहीं रहेगी। इसी रिजरवायर से स्टील की पाइप लाइन के जरिये 6 शहरों 2167 गांवों की 2054 तक प्यास बुझाई जाएगी।
– 1799 करोड़ का राजीव गांधी लिफ्ट केनाल का तीसरा चरण है इस रिजरवायर से फायदा
अभी पेयजल की कमी होने पर जोधपुर में हर 10 से 15 दिन में पानी का शटडाउन लिया जाकर कायलाना-तख्तसागर को भरा जाता है। बाद में यह आवश्यकता नहीं रहेगी। इसी रिजरवायर से स्टील की पाइप लाइन के जरिये 6 शहरों 2167 गांवों की 2054 तक प्यास बुझाई जाएगी।
केनाल-पाइप लाइन साथ चलेगी
अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना नक्षत्रसिंह चारण बताते हैं कि इस परियोजना के संचालन में आने के बाद खुली केनाल का उपयोग बंद नहीं होगा। केनाल से 290 क्यूसेक पानी मिलता रहेगा, जबकि 2054 की जरूरत के हिसाब से 420 क्यूसेक पानी प्रतिदिन की जरूरत होगी। अतिरिक्त पानी पाइप लाइन से जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिले के गांवों तक पहुंचाया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना नक्षत्रसिंह चारण बताते हैं कि इस परियोजना के संचालन में आने के बाद खुली केनाल का उपयोग बंद नहीं होगा। केनाल से 290 क्यूसेक पानी मिलता रहेगा, जबकि 2054 की जरूरत के हिसाब से 420 क्यूसेक पानी प्रतिदिन की जरूरत होगी। अतिरिक्त पानी पाइप लाइन से जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिले के गांवों तक पहुंचाया जाएगा।
यहां तक पहुंचेगा फायदा
– जोधपुर शहर एवं 5 कस्बों फलोदी, पीपाड़, बिलाड़ा, समदड़ी व भोपालगढ कस्बे की आबादी
– जोधपुर जिले के 1830 व बाड़मेर के 211 गांवों में लिफ्ट केनाल का पानी – पाली जिले के जवाई बांध से अंतिम छोर पर स्थित 126 गांवों को केनाल से जोड़ा जाएगा
– रोहट पर प्रस्तावित दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर को भी पेयजल सप्लाई
– जोधपुर शहर एवं 5 कस्बों फलोदी, पीपाड़, बिलाड़ा, समदड़ी व भोपालगढ कस्बे की आबादी
– जोधपुर जिले के 1830 व बाड़मेर के 211 गांवों में लिफ्ट केनाल का पानी – पाली जिले के जवाई बांध से अंतिम छोर पर स्थित 126 गांवों को केनाल से जोड़ा जाएगा
– रोहट पर प्रस्तावित दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर को भी पेयजल सप्लाई