script. . .तो बदल जाएगी मॉडल स्कूलों की तस्वीर | pre primary and primary school will be start in govt modal school | Patrika News
जोधपुर

. . .तो बदल जाएगी मॉडल स्कूलों की तस्वीर

राजकीय मॉडल स्कूल में शुरू होगा प्री व प्राईमरी स्कूल, बालिका छात्रावास भी बनेगा
 

जोधपुरAug 22, 2018 / 10:57 am

Narayan soni

modal school

राजकीय मॉडल स्कूल में शुरू होगा प्री व प्राईमरी स्कूल, बालिका छात्रावास भी बनेगा

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
फलोदी. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शुरू कर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के अवसर प्रदान किए है।
अब इन मॉडल स्कूलों की तस्वीर बदलने की कवायद भी शुरू हो गई है। दरअसल हाल ही में राज्य सरकार द्वारा कई राजकीय मॉडल स्कूलों में प्री व प्राईमरी स्कूल शुरू करने की योजना भी बनाई है तथा बजट भी स्वीकृत कर दिया है। साथ ही मॉडल स्कूलों में बालिका छात्रावास बनाए जाएंगे। इसमें प्राइमरी स्कूल भवन के लिए 75.58 लाख व बालिका छात्रावास के लिए 1.83 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
75.58 लाख से बनेगा प्राइमरी स्कूल भवन-
वर्तमान में जोधपुर जिले के फलोदी, बालेसर, बाप, भोपालगढ़, बिलाड़ा, लूनी, मण्डोर, ओसियां व शेरगढ़ में चल रहे स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में प्री प्राइमरी व प्राइमरी स्कूल शुरू होगा। इसके लिए इन ब्लॉक के मॉडल स्कूल परिसर में ही प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 75.58 लाख की राशि खर्च की जाएगी। जिससे यहां बच्चों को सीबीएसई की प्रारंभिक शिक्षा भी मुहैय्या हो सकेगी।
1.83 करोड़ से बनेगा बालिका छात्रावास-
जिले के फलोदी, बाप, शेरगढ़ व बालेसर के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक छात्रावास निर्माण 1 करोड़ 83 लाख की राशि व्यय की जाएगी। जिससे आस-पास के गांवों से मॉडल स्कूल में पढऩे वाली बालिकाओं को काफी राहत मिलेगी।
अगले सत्र से प्रारंभिक विद्यालय शुरू होगा
मॉडल स्कूल में प्री व प्रारंभिक शिक्षा मुहेय्या करवाने के लिए भवन निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। जिसमें 75.58 लाख की राशि से प्राथमिक स्कूल का भवन बनेगा। जिसमें करीब 14 का स्टाफ लगाया जाएगा तथा वर्तमान में विद्यालय में 23 का स्टाफ है। उम्मीद है अगले सत्र से प्रारंभिक विद्यालय शुरू हो जाएगा।
पृथ्वीसिंह चारण, प्रधानाचार्य, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, फलोदी

Hindi News / Jodhpur / . . .तो बदल जाएगी मॉडल स्कूलों की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो