जोधपुर

थाने का सिपाही उलझा कांस्टेबल से, नशे में जड़ डाले कई थप्पड़

राजकार्य में बाधा व मारपीट के आरोप सिपाही सहित दो गिरफ्तार

जोधपुरSep 06, 2016 / 07:55 pm

Nidhi Mishra

two policemen quarreled

तिलवाडि़या फांटा के पास नाकाबंदी के दौरान बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवार सिरोही जिले में रेवदर थाने के कांस्टेबल ने राजीव गांधी नगर थाना पुलिस से उलझ गया और दो कांस्टेबल को थप्पड़ मार दी। पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर शराब के नशे में रेवदर थाने के कांस्टेबल व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने दोनों को मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया।
ALSO READ: बच्ची के अपहरण के आरोपी कोलकाता से खरीदकर लाए लड़कियां, अंधेरे कमरे में किया था बंद

थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार सोमवार देर रात तिलवाडि़या फांटा के पास नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी बिना हेलमेट आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पुलिस ने रोक लिया। हेलमेट न पहना होने के बारे में पूछने पर जालम सिंह ने खुद के एसीबी में कांस्टेबल होने को लेकर धमकाना शुरू कर दिया। कांस्टेबल शक्तिदान ने बात की तो जालम सिंह ने उसे थप्पड़ मार दिया। 
ALSO READ: अपणायत के शहर में हारी इंसानियत: दुकान में महिला को बंद कर मालिक ने किया गलत काम

यह बीच-बचाव करने आए श्रवण से भी उसने धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। तब कुछ दूर खड़े एएसआई धर्माराम व अन्य सिपाही वहां आए और जालम सिंह तथा उसके साथी शेरगढ़ थानान्तर्गत चाबा निवासी संतोष सिंह को पकड़कर थाने ले आए। तब सामने आया कि बालेसर निवासी जालम सिंह पुत्र देवी सिंह सिरोही के रेवदर थाने में कांस्टेबल है। ब्रेथ एन्हलाईजर से जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।
ALSO READ: देश में रिजल्ट का रिकॉर्ड बनाने की ओर RPSC, अगले सप्ताह घोषित होगा RAS Pre का रिजल्ट

एएसआई की तरफ से राजकार्य में बाधा डालने तथा मारपीट का मामला दर्ज कर जालम सिंह व चाबा निवासी संतोष सिंह पुत्र आईदान सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Hindi News / Jodhpur / थाने का सिपाही उलझा कांस्टेबल से, नशे में जड़ डाले कई थप्पड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.