जोधपुर

अब अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर नहीं चढ़ पाएंगे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने लिया इतना बड़ा फैसला

एक सप्ताह पहले पूनिया की प्याउ अतिक्रमण मामले में जेडीए के पास बनी टंकी पर प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर चढ़ गए थे

जोधपुरJun 23, 2023 / 12:52 pm

Rakesh Mishra

जोधपुर। मथुरादास माथुर अस्पताल में हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को परिजन के पानी की टंकी पर चढ़ने की घटना के बाद जोधपुर पुलिस सतर्क हो गई है।
यह भी पढ़ें

महंगाई राहत शिविर में कराया रजिस्ट्रेशन फिर जब घर आया बिजली का बिल तो लगा इतना बड़ा झटका



एडीसीपी ईस्ट नाजिम अली सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चुनावी साल में लोग अपनी मांगों को मनवाने के लिए इस तरह की हरकते बार बार कर सकते हैं। ऐसे में अपने अपने क्षेत्र में मौजूद पानी टंकी, मोबाइल टावर जिन पर लोगों के चढ़ने की आशंका बनी रहती है। उनको चिह्नित कर बाड़ाबंदी करवाना सुनिश्चित करें। टावर संचालकों को नोटिस जारी करें जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़ें

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने 6 जिलों में कराई झमाझम बरसात, लेकिन 7 जिलों को अभी भी है इंतजार



हाल ही में हुई घटनाएं

– एक सप्ताह पहले पूनिया की प्याउ अतिक्रमण मामले में जेडीए के पास बनी टंकी पर प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर चढ़ गए थे। पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

– तीन सप्ताह पहले रावण का चबूतरा मैदान की पानी टंकी पर पाली निवासी युवक अपनी बहन व मां को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग के लिए चढ़ा था।
– माता का थाना क्षेत्र में बेटी के प्रेम विवाह करने पर आहत एक पिता गत वर्ष थाने के पास मौजूद बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया था।

Hindi News / Jodhpur / अब अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर नहीं चढ़ पाएंगे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने लिया इतना बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.