जोधपुर

पुलिस ने रात आठ बजे बाद भी खुली मिली शराब दुकान

– आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

जोधपुरOct 10, 2020 / 01:06 am

Vikas Choudhary

पुलिस ने रात आठ बजे बाद भी खुली मिली शराब दुकान

पुलिस ने रात आठ बजे बाद भी खुली मिली शराब दुकान
– आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

जोधपुर.
सूरसागर थाना पुलिस ने चुनावी गश्त के दौरान नारवा-इन्द्रोका गांव रोड पर १५ मील में शुक्रवार रात आठ बजे बाद भी शराब की दुकान खुली मिली। आबकारी विभाग को मौके पर बुलाकर कार्रवाई करवाई।
सूरसागर थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि चुनावी गश्त के तहत रात को फिदूसर चोपड़, कालीबेरी, गोयलों की ढाणी में गश्त की गई। तत्पश्चात नारवा-इन्द्रोका गांव रोड पर १५ मील स्थित शराब की एक दुकान रात आठ बजे बाद भी खुली नजर आई। पुलिस ने जिला आबकारी अधिकारी उदयभानू चारण को सूचना दी। आबकारी निरीक्षक सोमराज बिश्नोई मौके पहुंचे और शराब दुकान के रात आठ बजे बाद भी खुली होने के संबंध में लाइसेंसधारक किशनसिंह व नारवा निवासी सेल्समैन चन्द्रवीरसिंह पुत्र मुकनसिंह के खिलाफ कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक सोमराज बिश्नोई मौके पहुंचे और शराब दुकान के रात आठ बजे बाद भी खुली होने के संबंध में लाइसेंसधारक किशनसिंह व नारवा निवासी सेल्समैन चन्द्रवीरसिंह पुत्र मुकनसिंह के खिलाफ कार्रवाई की।

Hindi News / Jodhpur / पुलिस ने रात आठ बजे बाद भी खुली मिली शराब दुकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.