scriptRajasthan News: राजस्थान के इस शहर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जानिए क्यों | PM Narendra Modi, Governor and Chief Minister Bhajanlal Sharma are coming to Jodhpur on 25 August | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जानिए क्यों

PM Modi in Rajasthan: प्लेटिनम जुबली समापन समारोह : राज्यपाल, मुख्यमंत्री और भारत के मुख्य न्यायाधीश होंगे शामिल

जोधपुरAug 23, 2024 / 10:27 am

Rakesh Mishra

PM Modi in Jodhpur
PM Modi in Jodhpur: राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना की प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जोधपुर आएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 25 अगस्त को शाम करीब 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से झालामंड स्थित हाईकोर्ट परिसर कार्यक्रम स्थल जाएंगे। वे शहर में दो घंटे तक रहेंगे। शाम को ही वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा रविवार सुबह जोधपुर आएंगे।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के साथ ही रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत द्वार भी लगाए जाएंगे। शहर को होर्डिंग व भाजपा की पताकाओं से सजाया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विशिष्ठ अतिथि होंगे। हाईकोर्ट प्रशासन के अनुसार समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ करेंगे। समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मित्थल, ऑगस्टीन जार्ज मसीह, न्यायाधीश संदीप मेहता तथा केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहेंगे।

सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन पर प्रतिबंध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोधपुर दौरे व वायुसेना स्टेशन में बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय अभ्यास ‘तरंग शक्ति-2024’ के चलते पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में ड्रोन और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ड्रोन उड़ाने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए, जो 23 अगस्त शाम पांच बजे से 21 सितम्बर शाम पांच बजे तक अथवा उससे पूर्व निरस्त किए जाने तक लागू रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जोधपुर में वीवीआईपी विजिट और वायुसेना स्टेशन जोधपुर में बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय अभ्यास ‘तरंग शक्ति-2024’ प्रस्तावित है। दूसरी तरफ ड्रोन से किसी अवांछित गतिविधियों की भी आशंका जताई गई है।

विधानसभा अध्यक्ष रविवार को जोधपुर आएंगे

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार दोपहर 1.30 बजे जोधपुर आएंगे। विधानसभा अध्यक्ष अजमेर से ब्यावर-जैतारण होते हुए जोधपुर पहुंचेंगे तथा शाम 4.30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली के समापन समारोह में भाग लेंगे।

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो