जोधपुर

पांच रुपए लागत में फेरोमोन ट्रैप, गंध से पौधों पर नहीं बैठते कीट, बाजार में कीमत 150 से 200 रुपए

एक फेरोमोन ट्रैप की बाजार की कीमत 150 से से 200 रूपए तक है। जबकि किसान बाबू खां ने जुगाड़ से फेरोमोन ट्रैप जैसा आइटम पांच रूपए से भी कम लागत में बना लिया।

जोधपुरSep 26, 2024 / 03:41 pm

Santosh Trivedi

खारिया मीठापुर क्षेत्र के प्रगतिशील किसान कैप्टन बाबूखां ने कृषि में नवाचार करते हुए जुगाड़ से फेरोमोन ट्रेप बनाया है। फलदार पौधों में नुकसान पहुंचाने वाले कीटों से बचाव का काम यह फेरोमोन ट्रेप करता है।
एक फेरोमोन ट्रैप की बाजार की कीमत 150 से से 200 रूपए तक है। जबकि किसान बाबू खां ने जुगाड़ से फेरोमोन ट्रैप जैसा आइटम पांच रूपए से भी कम लागत में बना लिया। इससे किसानों को सस्ते में ही फलमक्खी या नुकसानदायक कीटों से बचाव करने का साधन मिल सकता है। साथ ही कीटनाशक का छिड़काव भी नहीं करना पडेगा। दांतीवाडा स्थित जैविक कृषि फार्म पर फलदार पौधों पर कीट नियंत्रण के लिए किसान ने फेरोमोन ट्रैप बनाकर आस- पास इलाके के किसानों को भी नवाचार के बारे मे जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

लापरवाही…ग्रामीण पेयजल को तरस रहे, आम रास्तों पर व्यर्थ बह रहा पानी

फूल आने से पहले लगाने चाहिए फेरोमोन ट्रैप–


फलदार पौधे में जब फूल आने लग जाए तब फेरोमीन ट्रैप का उपयोग करना चाहिए। जो फल, मक्खी या कीट फल और फूल में कीडे पैदा करते है। उनको हटाने व खत्म करने मे फेरोमीन ट्रैप का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि 200 मिली एल्कोहल व यूजिनोल घोल की बाजार की कीमत लगभग 150 रुपए होती है। जबकि खाली बोतले ऐसे ही मिल जाती है। दौ सौ रूपए में सौ बोतले भरकर तैयार की जा सकती है। एक बीघा खेत में करीब 15 से 16 बोतले लगाई जाती है। एक बार तैयार की गई बोतल का उपयोग पूरी सीजन में किया जाता है।03:26 PM

Hindi News / Jodhpur / पांच रुपए लागत में फेरोमोन ट्रैप, गंध से पौधों पर नहीं बैठते कीट, बाजार में कीमत 150 से 200 रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.