bell-icon-header
जोधपुर

Good News: अभी तक नहीं लगवाई है कोरोना की बूस्टर डोज तो आपके पास है बस आखिरी मौका, यहां लगवाएं वैक्सीन

अगर पहली और दूसरी डोज कोविशिल्ड या को-वैक्सीन की डोज लगवाई हो तो भी बूस्टर डोज के रूप में कोर्बीवैक्स वैक्सीन की डोज लगवा सकते है

जोधपुरJun 21, 2023 / 12:43 pm

Rakesh Mishra

स्कूलों में लगेंगे 15 से 18 वर्ष को कोरोना रोधक टीके, ऑनलान रजिस्ट्रेशन के अलावा सीधे सेंटर पर पहुंच भी लगा सकेंगे टीका

जोधपुर। अब तक कोविड वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज से वंचित विदेश और हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को राहत प्रदान की है। प्रत्येक बुधवार रेजिडेंसी और प्रत्येक शनिवार को उदयमंदिर अस्पताल में बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए कोर्बीवैक्स वैक्सीनेशन के लिए के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी प्रत्येक बुधवार और प्रत्येक शनिवार को उदयमंदिर अस्पताल में प्रत्येक शनिवार को वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

आज आसमान में होगा ऐसा चमत्कार, एक झटके में गायब हो जाएगी आपकी परछाई, जानिए कैसे

9 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीकाकरण

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निरंजन यादव ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन की विदेश यात्रा व हज पर जाने वाले यात्रियों को बूस्टर डोज आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक बुधवार को शहर के यूसीएचसी रेजिडेंसी और प्रत्येक शनिवार को उदयमंदिर अस्पताल में विशेष रूप से कोर्बीवैक्स वैक्सीन की डोज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें

बस एक टिफिन ने 1 लाख रुपए के इनामी हार्डकोर अपराधी विक्रमसिंह नांदिया को पहुंचाया सलाखों के पीछे, जानिए कैसे

जुलाई में विशेष वैक्सीनेशन

डॉ. यादव ने बताया कि अगर पहली और दूसरी डोज कोविशिल्ड या को-वैक्सीन की डोज लगवाई हो तो भी बूस्टर डोज के रूप में कोर्बीवैक्स वैक्सीन की डोज लगवा सकते है। उन्होंने बताया कि यह प्रथम चरण में जुलाई 2023 तक विशेष वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / Good News: अभी तक नहीं लगवाई है कोरोना की बूस्टर डोज तो आपके पास है बस आखिरी मौका, यहां लगवाएं वैक्सीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.