जोधपुर

पंकज BSF राजस्थान फ्रंटियर के नए आईजी

BSF Jodhpur

जोधपुरFeb 26, 2021 / 08:11 pm

Gajendrasingh Dahiya

पंकज BSF राजस्थान फ्रंटियर के नए आईजी

जोधपुर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक पंकज गूमर ने शुक्रवार को बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) का पदभार ग्रहण कर लिया। गूमर ने निवर्तमान आईजी आयुष मणि तिवारी से पदभार संभाला। इससे पहले पंकज बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर में आईजी के रूप में पदस्थ थे।
वे बीएसएफ कैडर के अधिकारी है। वर्ष 1984 में बतौर सहायक कमांडेंट पद पर उनका बीएसएफ में चयन हुआ था। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक, एमबीए और एमसीए करने वाले पंकज अपने 36 वर्षों के सेवा कार्य के दौरान पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तरी पूर्वी के सीमावर्ती इलाकों में सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें 2009 में पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस और 2017 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें अब तक 19 बार महानिदेशक प्रशस्ति पत्र और एक बार महानिदेशक तख्ती भी मिली है। तिवारी का तबादला बीएसएफ मुख्यालय नई दिल्ली में आईजी (मुख्यालय) पद पर किया गया है।

Hindi News / Jodhpur / पंकज BSF राजस्थान फ्रंटियर के नए आईजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.