जोधपुर

दालों की स्टॉक लिमिट के निर्णय का विरोध जारी

– जीरा मंडी व अनाज मंडियां रहेगी बंद

जोधपुरJul 15, 2021 / 09:52 pm

Amit Dave

दालों की स्टॉक लिमिट के निर्णय का विरोध जारी

जोधपुर।
केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए आवश्यक वस्तु अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को पूरे देश की अनाज मंडियां पूर्णतया बंद रहेगी। इस कड़ी में प्रदेश की सबसे बड़ी जीरा मंडी सहित बासनी कृषि उपज मंडी भी बंद रहेगी। जीरा मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा ने बताया कि दालों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध को देखते हुए कीमतों को नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दालों के आयात की अनुमति देने व मूंग दाल के अलावा अन्य दालों पर थोक विक्रेता के लिए अधिकतम स्टॉक लिमिट को घटाकर 200 टन मीट्रिक टन करने के निर्णय के खिलाफ जीरा मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। व्यापारियों ने दाल मिलों के लिए 3 माह की खपत के बराबर या वर्षभर में संस्थापित दाल का 25 प्रतिशत तक ही स्टॉक रखने के निर्णय का भी विरोध किया है। उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में किसी भी तरह का व्यापार कार्य नहीं होगा।

Hindi News / Jodhpur / दालों की स्टॉक लिमिट के निर्णय का विरोध जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.