scriptरायड़ा-कपास के खेत में अफीम की खेती, पांच हजार पौधे जब्त | Opium cultivation in cotton field | Patrika News
जोधपुर

रायड़ा-कपास के खेत में अफीम की खेती, पांच हजार पौधे जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भोपालगढ़ पुलिस की मदद से खेतों में दबिश देकर अफीम की खेती पकड़ी है। तीन-चार अलग-अलग खेतों में करीब 5000 पौधे अफीम के पौधे उगाए हुए हैं। जिन्हें नारकोटिक्स ब्यूरो व पुलिस की टीम समेटने में जुटी है।

जोधपुरFeb 23, 2022 / 10:31 am

pawan pareek

रायड़ा-कपास के खेत में अफीम की खेती, पांच हजार पौधे जब्त

रायड़ा-कपास के खेत में अफीम की खेती, पांच हजार पौधे जब्त

भोपालगढ़, (जोधपुर). अफीम एवं डोडा-पोस्त की तस्करी को लेकर अब तस्करों ने नया रास्ता इजाद किया है। हाल ही में पिछले एक सप्ताह में जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में तीन बड़ी कार्रवाई सामने आई और करीब 20 हजार से अधिक अफीम के पौधे बरामद हो चुके हैं।
इस क्रम में मंगलवार को भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के हीरादेसर गांव में बड़ी मात्रा में अफीम की खेती पकड़ी है। नारकोटिक्स ब्यूरो एवं भोपालगढ़ पुलिस ने करीब पांच हजार पौधे बरामद किए। इन पौधों पर डोडे लगे मिले।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को नारकोटिक्स ब्यूरो ऑफ जोधपुर की टीम ने भोपालगढ़ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए हीरादेसर गांव के रुदियां कांकड़ में सत्यनारायण सोऊ पुत्र उमाराम सोऊ के खेत पर छापा मारा। खेत में अन्य फसलों के बीच करीब 50 खोड़े में अफीम के पौधे लगाए मिले। इस मामले में खेत मालिक व उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि किसान ने अपने खेतों में रायड़ा व कपास की खेती के बीच अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर अफीम की खेती कर रखी थी। जिसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भोपालगढ़ पुलिस की मदद से खेतों में दबिश देकर अफीम की खेती पकड़ी है। सूत्रों का कहना है कि तीन-चार अलग-अलग खेतों में करीब 5000 पौधे अफीम के पौधे उगाए हुए हैं। जिन्हें नारकोटिक्स ब्यूरो व पुलिस की टीम समेटने में जुटी है।
जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि नारकोटिक्स व भोपालगढ़ पुलिस ने कार्रवाई चार क्वारियों में लगभग 5000 अवैध अफीम के पौधे को जप्त कर उनको नष्ट किया। खेती करने वाले सत्यनारायण सोऊ को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है। बाकी अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।
तस्करों ने शुरू की खुद की खेती

आमतौर पर मारवाड़ में ज्यादातर तस्कर भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं मध्यप्रदेश के इलाकों से अफीम व डोडा पोस्त की तस्करी करते हैं। तस्करों ने अब नया रास्ता ईजाद करते हुए खुद खेतों में अफीम की खेती करनी शुरू कर दी है।
हाल ही पिछले एक सप्ताह के दौरान जहां जोधपुर ग्रामीण जिले की ओसियां थाना पुलिस ने एक खेत में दबिश देकर करीब 10,000 अफीम के पौधे बरामद किए थे। तो वहीं इसके एक-दो दिन बाद मथानिया थाना हल्के में अज्ञात व्यक्ति ने पकड़े जाने के डर से अपने खेत में उगाए करीब 8-10 हजार अफीम के पौधे उखाड़कर सूने पड़े खेत में डाल दिए थे। इसके बाद एक ही सप्ताह में अब तीसरी बार भोपालगढ़ क्षेत्र के हीरादेसर गांव में अफीम की इतनी बड़ी मात्रा में अवैध खेती सामने आई है।

Hindi News / Jodhpur / रायड़ा-कपास के खेत में अफीम की खेती, पांच हजार पौधे जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो