रात को थर्मल ड्रोन से सर्च
डीएफओ सरिता कुमारी ने बताया कि शनिवार को पैंथर का कोई भी मूवमेंट नजर नहीं आया है। अब रात को थर्मल ड्रोन से सर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैंथर की तलाश के लिए पार्क में जगह-जगह ट्रैप केज लगाए गए हैं। ट्रैप कैमरों की सहायता से भी पार्क में पैंथर के मूवमेंट का पता लगाया जा रहा है।
पार्क में आए 696 सैलानी
शनिवार सुबह 11 बजे अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन सुरक्षा) राजस्थान, जयपुर व जोधपुर जिले के वन विभाग प्रभारी अधिकारी केसी मीना ने माचिया सफारी पार्क का निरीक्षण किया। शनिवार को पार्क में 696 सैलानियों ने भ्रमण किया।