जोधपुर

मुख्य डाकघर में खुला रेलवे आरक्षण काउंटर

रेलवे स्टेशन स्थित
मुख्य डाकघर में बुधवार से रेलवे के आरक्षण काउंटर को ट्रायल तौर पर शुरू किया गया।

जोधपुरApr 09, 2015 / 05:30 am

मुकेश शर्मा

post office

जोधपुर।रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य डाकघर में बुधवार से रेलवे के आरक्षण काउंटर को ट्रायल तौर पर शुरू किया गया। पहले दिन चार यात्रियों ने आकर टिकट हासिल किए। ट्रायल सफल रहने के बाद अब शुक्रवार को काउंटर का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। यात्री शुक्रवार से तत्काल व आरक्षण के टिकट प्राप्त कर सकेंगे।


जोधपुर में अब तक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित नंदन वन डाकघर में ही रेलवे आरक्षण काउंटर था जो पिछले तीन साल से संचालित हो रहा है। अब जाकर शहर के लोगों के लिए मुख्य डाकघर में आरक्षण काउंटर शुरू किया जा रहा है। बुधवार सुबह ट्रायल के तौर पर चार यात्रियों के टिकट जारी किए गए। इससे डाकघर को 6 हजार 800 रूपए मिले।


डाकघर के आरक्षण काउंटर से टिकट लेने पर स्लीपर टिकट पर 15 रूपए और एसी टिकट पर 20 रूपए अतिरिक्त चार्ज किए जाएंगे। फिलहाल काउंटर पर केवल आरक्षण व तत्काल के टिकट ही उपलब्ध होंगे। कुछ समय बाद सामान्य टिकट पर उपलब्ध कराए जाने की
योजना है।

डाक सेवाओं के निदेशक केके यादव ने बताया कि शुक्रवार को आरक्षण काउंटर को औपचारिक तौर पर शुरू किया जाएगा। यात्रियों को शुक्रवार से ही टिकट मिलने शुरू होंगे।

Hindi News / Jodhpur / मुख्य डाकघर में खुला रेलवे आरक्षण काउंटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.