यह भी पढ़ें
Monsoon update: अब गर्मी दिखाएगी असर, लेकिन मानसून को लेकर आई सबसे बड़ी जानकारी
जोधपुर एयरपोर्ट पर वर्तमान में एंट्री से लेकर एग्जिट तक कुल 227 मीटर का एप्रोच रोड उपलब्ध है। एयरपोर्ट पर पीक ऑवर्स के दौरान जब तीन फ्लाइट्स एक साथ संचालित होती है तो प्रस्थान और आगमन के समय एयरपोर्ट परिसर के सिटी साइड एरिया में एप्रोच रोड पर वाहनों की भीड़ बढ़ जाती है और ट्रैफिक जाम की आशंका रहती है। इससे एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्री कई बार बाहर अटक जाते हैं। एप्रोच रोड़ का पूरा एरिया नो पार्किंग जोन के अन्तर्गत आता है इसलिए तीन मिनट से अधिक होने पर एयरपोर्ट परिसर के भीतर नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा मिलने पर नियमानुसार 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। यह भी पढ़ें
सरकार की लेटलतीफी से 4 लाख लोगों को उठानी पड़ रही है इतनी बड़ी परेशानी, जानें पूरा मामला
वाहन यदि अधिकृत पार्किंग एरिया में रहते हैं तो केवल पार्किंग शुल्क लगेगा। यदि एंट्री से एग्जिट तक स्थित एप्रोच रोड़ के नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा मिलता है तो नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा। गायत्री वेंकटेश्वरन, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट