जोधपुर

इस ट्रेन से करने वाले हैं सफर हो जाएं सावधान, ये गाड़ी न आज आएगी न कल जाएगी

उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बरसात के चलते रेलवे ने काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस को एक फेरे के लिए आवागमन में रद्द कर दिया है।

जोधपुरSep 11, 2023 / 09:58 am

Rakesh Mishra

22 ट्रेनें आज से रद्द

जोधपुर। उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बरसात के चलते रेलवे ने काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस को एक फेरे के लिए आवागमन में रद्द कर दिया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार उत्तर रेलवे के रामपुर- मुंडा पांडे रेल मार्ग पर भारी बरसात से अत्यधिक पानी भर जाने की वजह से गाड़ी संख्या 15014/13 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस को रविवार को एक फेरे के लिए आवागमन में रद्द कर दिया गया है। इस वजह से सोमवार को रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर नहीं जाएगी तथा वापसी में रैक की अनुपलब्धता के कारण गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस मंगलवार को जैसलमेर से संचालित नहीं होगी।
यह भी पढ़ें

बड़ा खुलासाः जवान युद्ध से डरकर नहीं, बल्कि इस वजह से मौत को लगा रहे गले, आप भी जानें

सूर्यनगरी सुपरफास्ट में आज से एलएचबी कोच
वहीं सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार से अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालित होगी। डीआरएम पंकज कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 12479/80 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस को सोमवार से आवागमन में आईसीएफ की जगह अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

G-20 के बाद अब भारत में जुटेंगे दुनियाभर के मसाला व्यापारी, 15 से शुरु होगी वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस

इससे यात्री सुविधा में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि सूर्यनगरी सुपरफास्ट जोधपुर से सोमवार तथा बांद्रा टर्मिनस से वापसी में मंगलवार को एलएचबी रैक से चलेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सूर्यनगरी के एलएचबी रैक में 1 फस्र्ट एसी, 2 सैकंड एसी ,4 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 4 जनरल क्लास व दो पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Hindi News / Jodhpur / इस ट्रेन से करने वाले हैं सफर हो जाएं सावधान, ये गाड़ी न आज आएगी न कल जाएगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.