coronavirus suspect admitted at MDM hospital jodhpur” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/18/corona_army_camp_5907311-m.jpg”> इस बीच जोधपुर में एक और संदिग्ध मरीज सामने आया है। हाउसिंग बोर्ड निवासी यह व्यक्ति कुछ समय पूर्व ही ईरान से लौटा है और वायरस के लक्षण मिलने पर एमडीएम अस्पताल में इसे भर्ती करवाया गया है। व्यक्ति ने बताया कि ईरान में जहां वह रह रहा था वहां उसके समीप रहने वाले चार अन्य व्यक्ति वायरस से पॉजीटिव पाए गए थे। यह व्यक्ति ईरान में नौकरी करता था। वहीं ईरान सै लौटे यात्रियों के बारे में जानकारी लेने के लिए आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में बनाए गए वैलनेस सेंटर का जायजा लिया है।
कोरोना के खतरे के बावजूद राजस्थान रोडवेज मुस्तैद नजर नहीं आया। यहां कर्मचारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क व सेनेटाइजर आदि मुहैया नहीं करवाए गए हैं। कोरोना वायरस से सावधानी को लेकर पुलिस मुख्यालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। हाईकोर्ट में भी यह मामला उठा है। कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर निजी अस्पतालों को जवाबदेह बनाने और रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर स्क्रीनिंग सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।