जोधपुर

Agriculture : जिले में एक लाख बीस हजार किसानों को मिलेंगे उन्नत बीजों के बाजरे के मिनी किट

कृषि विभाग करेगा पंचायत वार करेगा नि:शुल्क मिनिकिट का आंवटन

जोधपुरJun 14, 2023 / 01:08 pm

Nandkishor Sharma

Agriculture : जिले में एक लाख बीस हजार किसानों को मिलेंगे उन्नत बीजों के बाजरे के मिनी किट

जोधपुर/खारिया मीठापुर .जिले में बाजरा, मूंग, मोठ सहित खरीफ की फसलों की बुवाई करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि विभाग की ओर से खरीफ की प्रमुख फसलों के उन्नत किस्म के नि:शुल्क मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह मिनीकिट आवंटन निशुल्क होगा। कृषि विभाग की ओर पंचायतवार मिनीकिट बांटे जाएंगे। इसके लिए फील्ड स्टॉफ को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अच्छी बात है कि मिनीकिट वितरण के दौरान उन लघु व सीमांत किसानों को ही बांटे जाएंगे जिन किसानों ने पिछले साल मिनीकिट नहीं लिए हैं। वहीं मिनीकिट के बीजों के अंकुरण और उपज पर कृषि अधिकारी निगरानी रखेंगे। मिनीकिट वितरण कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत की ओर से गठित कमेटी के जरिए किया जाएगा। कृषि विभाग की ओर से बाजरे के सीकर जोधपुर जिले में एक लाख बीस हजार मिनीकिट बांटे जाएंगे।
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जोधपुर बीके द्विवेदी ने बताया कि जिले में फसलों के मिनीकिट वितरण जनआधार कार्ड के जरिए किया जाएगा। बीज मिनीकिट लघु व सीमांत महिला किसानों को ही मिलेंगे। इसके लिए कृषि विभाग उन महिला किसानों को प्राथमिकता देगा जिनके पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। माफी की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को पटवारी व तहसीलदार के सत्यापन के बाद मिनीकिट दिए जाएंगे। सभी मिनीकिट प्रदर्शन क्षेत्र की जियोटैंगिंग होने से उच्चाधिकारियों की नजर रहेगी।
बाजरा उत्पादन में पहले स्थान पर है राजस्थान

बाजरा एक बरसात आधारित फसल है। किसानों को खेती-किसानी से अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार कभी स्कीम तो कभी उनकी आर्थिक मदद करती रहती है। इसी क्रम में अब राजस्थान सरकार ने राज्य के किसान भाइयों के लिए एक नई पहल की है, जिसमें कई किसानों को बीज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
बीके द्विवेदी संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / Agriculture : जिले में एक लाख बीस हजार किसानों को मिलेंगे उन्नत बीजों के बाजरे के मिनी किट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.