17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉर्निंग वॉक के दौरान बोलेरो की चपेट में आने से एक की मौत

मॉर्निंग वॉक के दौरान बोलेरो की चपेट में आने से एक की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
मॉर्निंग वॉक के दौरान बोलेरो की चपेट में आने से एक की मौत

मॉर्निंग वॉक के दौरान बोलेरो की चपेट में आने से एक की मौत

मॉर्निंग वॉक के दौरान बोलेरो की चपेट में आने से एक की मौत
जोधपुर.
डांगियावास थानान्तर्गत जयपुर रोड पर 16 मील बांवरला के पास पैदल घूमने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट से सड़क बनाने वाली कम्पनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मूलत: भरतपुर जिले में खोह थानान्तर्गत नरैना चोथ हाल जोधपुर निवासी दिनेश पुत्र छीतसिंह डेढ़-दो साल से एलएनटी कम्पनी में काम कर रहा था। कम्पनी का जयपुर हाइवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। वह 16 मील चौराहे पर श्रमिकों के साथ रह रहा था। सुबह 5.30 बजे वह रणबीर के साथ घूमने के लिए बिलाड़ा की तरफ पैदल निकला। 16 मील चौराहे से कुछ आगे निकलने पर गलत दिशा से तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक एक बोलेरो आई और दिनेश को चपेट में ले लिया। बोलेरो उसे कुचलते हुए निकल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर आए और उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक के भाई कमलसिंह की तरफ से बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।