दो दिन से स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से वे आइसीयू में भर्ती हैं। इस पर पीएम ने सिंह के बेटे सवाईसिंह राठौड़ से बात की। सवाईसिंह ने पत्रिका को बताया कि प्रधानमंत्री ने फोन पर सबसे पहले जय हिंद बोलकर नमस्कार किया। फिर पिताजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूत को मेरा कोटि कोटि सलाम। इधर, विजय दिवस पर शेरगढ़ के जांबाज सैनिक से दूरभाष पर बात करने को पूर्व सैनिकों ने गौरवशाली बताया। उन्होंने बताया कि देश मे शेरगढ़ की पहचान वीर प्रसूताओं की धरा के रूप में रही हैं।
बॉर्डर मूवी में भैरोंसिंह राठौड़ का किरदार
वीर शूरमाओं की धरा शेरगढ़ के सोलंकियातला गांव में जन्मे भैरोंसिंह राठौड़ बीएसएफ की 14 बटालियन में 1971 में जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात थे। जहां पर भैरोंसिंह ने अपने असाधारण शौर्य व वीरता का परिचय देते हुए पाक सैनिकों के दांत खट्टे किए थे। भारत पाक सीमा पर लोंगेवाला पोस्ट पर वे मेजर कुलदीपसिंह की 120 सैनिकों की कंपनी के साथ तैनात रहकर डटकर सामना करते हुए पाक के टैंक ध्वस्त कर दुश्मनों को मार गिराया। शेरगढ़ के सूरमा भैरोसिंह ने एमएफजी से 15-20 पाकिस्तानी दुश्मनों को ढेर कर दिया।