माता का थान थानान्तर्गत मदेरणा कॉलोनी में एक व्यक्ति ने रोजगार की तलाश कर रहे युवक को एम्स में स्टोर कीपर लगाने का झांसा देकर 46 हजार रुपए ऐंठ लिए। बदले में उसे फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार मूलत: खेड़ापा थानान्तर्गत नांदिया खुर्द हाल मदेरणा कॉलोनी निवासी रमेश पुत्र पूनाराम जाट ने मेड़ता रोड निवासी हरेन्द्र पुत्र चैनाराम जाट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि अक्टूबर 2023 में एम्स में उसका सम्पर्क हरेन्द्र से हुआ। उसने खुद को एम्स में सिक्योरिटी अफसर बताया और स्टोर कीपर की नौकरी लगाने की बात कही। कुछ दिन बाद हरेन्द्र ने रमेश को कॉल कर कहा कि अफसरों से बात हो गई है, जल्दी से रुपए की व्यवस्था करो। नियुक्ति पत्र निकलने वाला है और बदले में 50 हजार रुपए देने होंगे। गत वर्ष 2 नवम्बर को हरेन्द्र मदेरणा कॉलोनी में रमेश के कमरे पहुंचा और रुपए मांगे। तब पीडि़त ने उसे 21800 रुपए दिए। बाकी रुपए की जल्द व्यवस्था करने को कहा। वह उसे एम्स ले गया और स्टोर कीपर का कामकाज बताया। कुछ दिन बाद उसने कहा कि नियुक्ति पत्र तैयार हो गया है। शेष रुपए ऑनलाइन जमा करवाओ। पीडित ने टुकड़ों में 24 हजार रुपए दिए। फिर उसे एक नियुक्ति पत्र सौंपा। जो जांच करने पर फर्जी निकला। इस पर पीडि़त ने उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।