एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर बहस होनी बाकी है
एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर पूछे गए सवाल पर जम्मू.कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कहा अभी तो केवल इसे पेश किया गया है। वोटिंग अभी नहीं हुई है। अभी तो सिर्फ इंट्रोड्यूस किया गया है। बहस होनी बाकी है। संसद के साथ.साथ कई रियासतों में भी इसे लागू करना होगा। आगे बातचीत चलने दीजिए। देखते हैं कहां तक पहुंचता है।
यह भी पढ़ें – जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक कल, निर्मला सीतारमण आज पहुंचेंगी जैसलमेर जितना कहना था कल कह दिया…
राहुल गांधी पर हमले पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा अभी कुछ नहीं कहना है। जितना कहना था कल कह दिया।
पहली बार जैसलमेर जाऊंगा ….
राजस्थान में
जीएसटी की पहली बार बैठक होने जा रही है। 21 दिसम्बर को जैसलमेर में 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक होगी। जीएसटी पर सवाल पूछने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, बड़ी अच्छी बात है। जीएसटी परिषद की बैठक जैसलमेर में होगी और बजट पूर्व परामर्श निर्धारित किया गया है। इसलिए, हम जैसे लोगों को जोधपुर आने का अवसर मिला है। पहली बार, अब मैं जैसलमेर जाऊंगा। राजस्थान का यह हिस्सा भी देखने का इसी बहाने मौका मिला। उम्मीद करता हूं फिर कभी छुट्टी के बहाने यहां आ पाउंगा। चलिए, इस बार काम के बहाने यहां आ गए।