scriptमोबाइल टॉवर पर चढ़े वृद्ध ने ऐसी मांग, पुलिस का छूटा पसीना | Old man who climbed mobile tower made such a demand | Patrika News
जोधपुर

मोबाइल टॉवर पर चढ़े वृद्ध ने ऐसी मांग, पुलिस का छूटा पसीना

– सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ ने पौत्र की मदद से चार-पांच घंटे में नीचे उतारा- गांव की सड़कें चौड़ी करने की मांग

जोधपुरAug 05, 2022 / 11:16 pm

जय कुमार भाटी

मोबाइल टॉवर पर चढ़े वृद्ध ने ऐसी मांग, पुलिस का छूटा पसीना

मोबाइल टॉवर पर चढ़े वृद्ध ने ऐसी मांग, पुलिस का छूटा पसीना

जोधपुर। सूरसागर थानान्तर्गत कालीबेरी के पास गंडेरों की ढाणी में एक वृद्ध मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया व गांव की क्षतिग्रस्त सड़कें दुरुस्त व चौड़ी करने की मांग करने लगा। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ ने पौत्र को ऊपर भेजकर चार-पांच घंटे बाद उसे सकुशल नीचे उतारा।
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि गंडेरों की ढाणी निवासी हरचंद मेघवाल (70) गुरुवार रात ग्यारह बजे गांव में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। परिजन ने नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानें। ग्रामीणों ने भी उनसे समझाइश के प्रयास किए। रात्रिगश्त कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त प्रेम धणदे व चक्रवतीसिंह राठौड़ भी मौके पर आए। गांव में अंधेरा होने से परेशानी होने लगी। तब ड्रैगन लाइट की मदद ली गई और वृद्ध से समझाइश के प्रयास किए गए, लेकिन वो टस से मस नहीं हुआ। इस बीच, वृद्ध ने गांव की टूटी व क्षतिग्रस्त सड़कें नई बनवाने और सड़कें चौड़ी करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने प्रशासन की मदद से मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया। एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस के जवान भी मौके पर बुलाए गए।
पुलिस ने वृद्ध के एक पौत्र को बातचीत में लगाया और सिविल डिफेंस व एसडीआरफ के जवानों के साथ उसे धीरे-धीरे टॉवर पर चढ़ाया गया। तब कहीं जाकर वृद्ध काबू में आए और रात तीन बजे उन्हें सकुशल नीचे उतारा जा सका। मेडिकल जांच के बाद गंडेरों की ढाणी निवासी हरचंद मेघवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Jodhpur / मोबाइल टॉवर पर चढ़े वृद्ध ने ऐसी मांग, पुलिस का छूटा पसीना

ट्रेंडिंग वीडियो