26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NSS Camp – शिविर में विद्यार्थियों ने श्रमदान कर अपने कैंपस को निखारा

NSS Camp - विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविरइतिहास विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 12 मार्च को

2 min read
Google source verification
NSS Camp - शिविर में विद्यार्थियों ने श्रमदान कर अपने कैंपस को निखारा

NSS Camp - शिविर में विद्यार्थियों ने श्रमदान कर अपने कैंपस को निखारा

NSS Camp - जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के विज्ञान संकाय की राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाईयों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें दिन का शुभारम्भ सूर्य एवं योग-व्यायाम के साथ हुआ। शिविर में स्वयंसेवक जयपाल ने कदम ताल का अभ्यास कराते हुए जीवन में अनुशासन की महत्वत्ता को समझाया।

कार्यक्रम के अधिकारी प्रो. प्रवीण गहलोत ने बताया कि NSS Camp शिविर के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाईयों ने मुख्यद्वार से स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति तक, मुख्य द्वार से गुरू जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ, सेमिनार हॉल एवं विभिन्न विभागों में श्रमदान कर सफाई की गई जिसके तहत जंगली झाड़ीयों की कटाई, कूड़ा-करकट इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया।

द्वितीय सत्र में डॉ. अशोक कुमार पटेल ने स्वयंसेवकों का राष्ट्रीय सेवा योजना NSS Camp की पिछले पांच वर्षों में की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. पटेल ने राज्यपाल महोदय के आदेशानुसार स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव के तहत स्वयंसेवकों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना की एवं राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व विकास की पाठशाला से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका पुरोहित ने स्वयंसेवकों को अपने उद्बोधन से प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वयंसेविका सुश्री श्रद्धा ने अपने पिताजी के जन्मदिवस को कैम्प में ही पौधारोपण कर मनाया।

डॉ. प्रियंका पुरोहित, डॉ. ओमप्रकाश बिश्नोई के निर्देशन में गुरू जम्भेश्वर पर्यावरण शोधपीठ के अन्तर्गत प्रो. जैताराम विश्नोई पार्क में साफ-सफाई की। कई स्वयंसेवकों ने रस्सा-कस्स, खो-खो आदि खेलों में भाग लेकर सामूहिक सत्र में अतिउत्साह दिखाया। NSS Camp अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. समय सिंह मीणा, डॉ. आर.पी. सारण, डॉ. खेताराम, डॉ. उत्तम पालीवाल एवं डॉ. एस.के. बरवड़ ने भी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित किया। शिविर को सफल बनाने में स्वयंसेवक जगदीश विश्नोई, रमेश चौधरी, शकील अख्तर, रामूराम, जयपाल इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इतिहास विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 12 मार्च को
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के इतिहास विभाग की ओर से आयोजित एवं भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा संपोषित “भारतीय समाज और संस्कृति में राजस्थान के स्मारक स्थल एवं पुरालेखीय संपदा” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्धघाटन 12 मार्च को एम.बी.एम विश्वविद्यालय, जोधपुर में होगा जिसकी अध्यक्षता जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) के.एल. श्रीवास्तव करेंगे।

वहीं मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो (डॉ) बी.एस. राजपुरोहित एवं मुख्य वक्ता प्रो. बी.एल. भदानी पूर्व विभागाध्यक्ष, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय होंगे। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदेश एवं अन्य राज्यों के शिक्षक एवं शोधार्थी अपने शोध पत्र का वाचन करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग