जोधपुर

उधर MBM college में नो एडमिशन और इधर SN medical college की 100 सीटों पर संकट

एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज को भेजा पत्र
 

जोधपुरApr 17, 2018 / 12:04 pm

Harshwardhan bhati

SN Medical College, medical colleges in jodhpur, Medical College Admission, medical college admission process, mbm engineering college, higher education in jodhpur, jodhpur news

कुणाल पुरोहित/जोधपुर. डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में कमियों के चलते एमबीबीएस की 100 सीटों पर तलवार लटक गई है। एमसीआई की चेतावनी के बावजूद कॉलेज प्रशासन इन कमियों को दुरुस्त नहीं कर पाया। पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज का जायजा लेने आई एमसीआई की टीम को यहां कुछ कमियां मिली थी। इन कमियों को लेकर एमसीआई ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज को पत्र भेजा है। इसमें बताया कि निरीक्षण में जो कमियां सामने आई थी, उनको देखते हुए बढ़ाई गई 100 सीटों पर प्रवेश की मंजूरी नहीं दी जा सकती। उधर, मेडिकल कॉलेज का दावा है कि वे एक महीने में कमियों को पूरा कर लेंगे।

 

इसलिए अटके नए मेडिकल कॉलेज


सरकार प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेजों को खुलवाने के लिए प्रयास कर रही है। इसमें कई अड़चनें आ रही हैं। सबसे बड़ी अड़चन स्टाफ की है। सूत्रों की मानें तो इन मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त स्टाफ ही नहीं है। इसलिए एमसीआई भी प्रस्तावित नई कॉलेजों को हरी झंडी नहीं दे पा रही है। इन कमियों को पूरा करने के लिए सरकार दो साल से जूझ रही है।
 


कमियां पूरी हो तो सरकार ले सकती है अंडरटेकिंग

 

फिलहाल जो कमियां सामने आई हैं, उनमें सबसे प्रमुख स्टाफ की कमी है। जो पिछले लंबे समय से सरकार पूरा नहीं कर पाई है। अब मेडिकल कॉलेज के पास एक महीने का समय है। इस दरम्यान यदि ये कमियां पूरी हो जाती हैं तो संभव है कि एमसीआई इन १०० सीटों पर भी प्रवेश की अनुमति दे दे। अगर ये कमियां पूरी हो जाती हैं तो सरकार इसे अंडरटेकिंग में लेकर एमसीआई से सीटें बढ़ाने की मांग कर सकती है।

 

एक महीने में दूर कर लेंगे कमियां


हमारे पास एमसीआई से लेटर आया था। इसमें स्टाफ की कमी सहित कई अन्य कमियां भी बताई थी। हम एक महीने में ये कमियां दूर कर लेंगे।
डॉ.अजय मालवीय, प्राचार्य व नियंत्रक, डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज

 

तीन बार बढ़ी सीटें


– कॉलेज स्थापना से 1989 तक यूजी की 70 सीटें थी।
– वर्ष 1990 में 100 हो गईं।
– 2011 में 50 सीटें बढ़कर 150 हुईं।
– 2013 में 250 हुईं।

Hindi News / Jodhpur / उधर MBM college में नो एडमिशन और इधर SN medical college की 100 सीटों पर संकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.