जोधपुर

महावीर उद्यान में नवनिर्मित पक्षीधाम पक्षियों को समर्पित

 
कुशलमणि बहु मंडल की ओर से जीव दया के लिए अनूठी पहल

जोधपुरJul 15, 2021 / 11:29 am

Nandkishor Sharma

महावीर उद्यान में नवनिर्मित पक्षीधाम पक्षियों को समर्पित

जोधपुर. भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में कुशलमणी बहु मंडल एवं बाडमेर जैन समाज के सहयोग से नव निर्मित पक्षीधाम पक्षियों को समर्पित किया गया।
समिति अध्यक्ष शरद सुराणा व सचिव मितेश जैन ने बताया कि आइ्रआइटी जोधपुर के उप निदेशक डॉ. सपंतराज वडेरा व सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार बोथरा ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ पक्षीधाम का उदघाटन किया। बाडमेर जैन समाज के शंकरलाल बोहरा, मेवीलाल डूंगरवाल, हस्तीमल छाजेड, जसराज बोथरा, रतन वडेरा, दानमल डूंगरवाल, प्रभुलाल छाजेड, आषुलाल छाजेड, मोहन रत्नेश , मंजू छाजेड, कंचन डूंगरवाल, अध्यक्ष सीमा वडेरा, सचिव शिल्पा बोहरा एवं कोषाध्यक्ष पिंकी डूंगरवाल मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष शरद सुराणा व कुशलमणि बहु मंडल की अध्यक्ष सीमा वडेरा, मितेश जैन, कानराज मोहनोत, संतोषमल मोहनोत, मि_ूलाल डागा, राकेश सुराणा, धीरज रांका, प्रवीण सुराणा, तरूण कटारिया, राहुल कोठारी, विरेंद्र सिंघवी, अक्षय जैन ने अतिथियों का बहुमान किया गया।
जमीन से 24 फुट ऊंचा

महावीर उद्यान में नवनिर्मित पांच मंजिला पक्षीधाम जमीन तल से 24 फुट ऊंचा और जैन ध्वज पांचों रंगों से युक्त है । पक्षी धाम में 180 पक्षी रहवास और प्रत्येक मंजिल में 36 घरौंदे निर्मित है। जिसमें 500 पक्षी सहज रूप से एक तरफ से जाकर दूसरी तरफ से बाहर आ सकता है। पक्षी आवास के साथ ही नियमित चुग्गा-पानी भी व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Jodhpur / महावीर उद्यान में नवनिर्मित पक्षीधाम पक्षियों को समर्पित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.