Weather Alert: बारिश के बाद अब आसमां से बरसने लगी आग, लेकिन मानसून को लेकर आई Good News
अन्य मैलवेयर की तरह यह भी मोबाइल से सूचना चुराता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की जानकारियां चुरा रहा है। विशेष बात यह है कि संक्रमित एप्स को 30 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। जून के प्रथम सप्ताह में स्पिनओके मैलवेयर को एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी डॉ वेब ने ढूंढा। यह मैलवेयर एडवरटाइजर्स के जरिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट के रूप में आया है। मिनी गेम को अधिक निशाना बना रहा है, जिनसे रिवाड्र्स भी मिलते हैं। डॉ वेब के बाद साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लाउड एसईके ने भी संक्रमित एप ढूंढे।
इंसानियत शर्मसारः बलात्कार का दर्द ले परिचत के पास पहुंची थी महिला, फिर उसने भी की ऐसी हैवानियत
ऐसे जानें कि आपका मोबाइल संक्रमित है – किसी भी समय ब्लूटूथ, स्थान और वाई-फाई शुरू हो जाता है – डिवाइस अपने आप एसएमएस भेजती है और प्राप्त करती है – डाउनलोडिंग एप ऑटो अपडेट होती है।यह रखें सावधानी – मनोरंजन और प्रयोग के उद्देश्य से एप डाउनलोड करना बंद करें। ज्यादातर मनोरंजक ऐप जैसे फोटो और वीडियो एडिटिंग, गेमिंग ऐप, वॉयस मॉडिफिकेशन और रिवॉर्ड ऑफर मैलेवयर से संक्रमित होते हैं।
1 मिलियन से अधिक डाउनलोड वाले संक्रमित एप – मेक्रोन मैच – मेक्रोन बूम – जेली कनेक्ट – टीलर मास्टर – क्रेजी मेजिक बॉल – हैप्पी 2048 – मेगा विन स्लॉट