जोधपुर के गिरिश्वर महादेव मंदिर में औषधियों से होता है अभिषेक, हिमालय के रूप में है प्रतिष्ठित मारवाड़ में गंगा के समतुल्य पुण्य देने की मान्यता वाले स्थान के दर्शन एवं स्नान का अति महत्व माना गया है। हर तीसरे साल पुरुषोत्तम मास में भोगिशैल परिक्रमा के दौरान हजारों श्रद्धालु शिव का अभिषेक करते हैं। श्रावण मास में हरियाली अमावस्या को पूरे दिन यहां मेला लगता है। मंदिर में सबसे प्रमुख मेला ज्येष्ठ मास में होता है जब गंगा मैया के प्राकट्य दिवस गंगादशमी पर गोमुख से प्रवाहित जल से शिव का अभिषेक किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा को यहां मेले सा माहौल रहता है।