scriptMurder : कैंची घोंपकर पत्नी की हत्या, पति ने कंट्रोल रूम में कहा, पत्नी को मार दिया | Patrika News
जोधपुर

Murder : कैंची घोंपकर पत्नी की हत्या, पति ने कंट्रोल रूम में कहा, पत्नी को मार दिया

– अलग रहने के लिए पत्नी सामान ले जाने लगी तो पति को आया गुस्सा

जोधपुरOct 12, 2024 / 12:35 am

Vikas Choudhary

murder of wife

आरोपी पति।

जोधपुर.

एयरपोर्ट थानान्तर्गतशिकारगढ़ में आवासीय कॉलोनी के एक मकान में शुक्रवार को आपसी अनबन के चलते पति ने गले में कैंची घोंपकर पत्नी की हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पति ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पत्नी की हत्या करने की सूचना दी। पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाकर आरोपी पति को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार मूलत: कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 4जी हाल शिकारगढ़ में आशापूर्णा नैनो मैक्स निवासी रेखा कंवर (32) पत्नी सूरज की हत्या की गई। पति सूरज ने गले में कैंची से दो वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपराह्न तीन बजे पति सूरज ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजन को सूचना दी गई।
एफएसएल बुलाकर साक्ष्य संकलित करवाए गए। जांच के बाद रात को शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। मृतका के भाई रतनसिंह ने सूरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मूलत: नागौर जिले में मेड़ता रोड हाल आशापूर्णा नैनो मैक्स निवासी आरोपी सूरज को हिरासत में लिया गया है।

एक साल पहले किया था प्रेम विवाह

पुलिस का कहना है कि रेखा पहले से शादीशुदा थी। उसके 8-10 साल के दो बच्चे भी हैं। उसने पति को छोड़ दिया था। एक साल पहले उसने सूरज से प्रेम विवाह किया था। वह दोनों बच्चों व सूरज के साथ नैनो मैक्स में किराए के मकान में रहने लगी थी।

मोबाइल पर बात करने को लेकर था विवाद

पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय से सूरज व पत्नी रेखा कंवर में विवाद चल रहा था। उसे रेखा के मोबाइल पर बात करने को लेकर आपत्ति थी। इसको लेकर दोनों में तकरार होती थी। पत्नी ने सूरज से अलग रहने का निर्णय किया।

बच्चों को छोड़ सामान लेने पहुंची

रेखा कंवर ने दोपहर में दोनों बच्चों को कुड़ीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान में छोडा। वह अपना सामान लेने के लिए मोपेड पर नैनो मैक्स स्थित मकान पहुंची, जहां उसका पति से झगड़ा हुआ। आवेश में आकर पति ने मकान में रखी कैंची उठाई और पत्नी के गले में दो वार किए। उसके खून निकलने लगा और मौके पर ही दम टूट गया।

पुलिस को लोकेशन भेजकर बुलाया

आरोपी सूरज फूड डिलीवरी के साथ ही प्राइवेट काम करता है। उसके तीन भाई हैं। एक भाई का निधन हो रखा है। माता-पिता खारड़ा रणधीर में अलग रहते हैं। पत्नी की हत्या कर पति ने पीसीआर में फोन कर कहा था कि उसने पत्नी को मार दिया है। फिर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उससे सम्पर्क किया। आरोपी ने पुलिस को अपनी लोकेशन भेजी और वारदातस्थल बुलाया था।

Hindi News / Jodhpur / Murder : कैंची घोंपकर पत्नी की हत्या, पति ने कंट्रोल रूम में कहा, पत्नी को मार दिया

ट्रेंडिंग वीडियो