मथानिया थानान्तर्गतसंतोड़ा खुर्द गांव में सारणों की ढाणी स्थित खेत में बने टांके में मंगलवार को रस्सी से बंधा एक वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को संदेह है कि परिवार के किसी सदस्य ने रस्सी से बांधकर हत्या करने के बाद शव टांके में डाला होगा। संदेह के आधार पर घरवालों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि सारणों की ढाणी निवासी गैरीदेवी 65 पत्नी नैनाराम जाट का शव ढाणी के बाहर टांके में मिला। घरवालों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। वृद्धा के हाथ से लेकर पांव तक रस्सी बंधी हुई थी। परिजन के साथ-साथ अन्य लोग व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव देख सभी घबरा गए। शाम तक घरवालों के साथ ही संदिग्धों के बीच आपसी वार्ता हुई।
देर शाम पुलिस को संदिग्ध हालात में वृद्धा का शव मिलने की सूचना दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त पीयूष कविया व थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आया। फिलहाल देर रात तक पुलिस मौके पर है और जांच में जुटी है।