जोधपुर

Murder : पार्टी में दोस्त की फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर की हत्या

– बावड़ी कस्बे में फायरिंग, आरोपी फरार

जोधपुरOct 10, 2024 / 12:40 am

Vikas Choudhary

गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या

जोधपुर.
खेड़ापाथानान्तर्गतबावड़ी कस्बे के एक मकान में पार्टी के दौरान बुधवार देर रात फायरिंग से एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। आरोपी व साथी वारदात स्थल से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि बावड़ी स्थित निजी अस्पताल के पास मकान में रात को दोस्तों के बीच पार्टी थी। इसमें हिस्ट्रीशीटर गेनाराम जाट व सुखराम जाट अपने-अपने साथियों के साथ शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान देर रात सुखराम ने पिस्तौल निकाली और गोली चला दी। जो हिस्ट्रीशीटर गेनाराम की कनपटी में जाकर लगी। इससे खून निकलने लगा और वो वहीं गिर गया। उसे तुरंत कस्बे के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी लाखाराम वारदात स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। आरोपी सुखराम अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि पार्टी में किसी विवाद के बाद अथवा दुर्घटनावश गोली चली है इस संबंध में जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Hindi News / Jodhpur / Murder : पार्टी में दोस्त की फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.