लघु उद्योग भारती कार्यकारिणी सदस्यों की रविवार को भारती भवन में प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा व जोधपुर अंचल अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ के सानिध्य में बैठक हुई। अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा ने बताया कि बैठक में उद्योगों के संचालन में आ रही केन्द्र व राज्य सरकार से संबंधित समस्याओं, सुझावों व कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी तथा संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई । प्रदेशाध्यक्ष ओझा ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र देश व राज्य के विकास में अहम भूमिका निभा रहे है। कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला एमएसएमई सेक्टर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कोरोना महामारी के कारण लम्बा लॉकडाउन, श्रमिकों का पलायन, बड़े शहरों में बाजार नहीं खुलना, उत्पादन में कमी जैसे अनेक कारणों से एमएसएमई सेक्टर वित्तीय तकलीफ ों से जूझ रहा है। अंचल अध्यक्ष शंातिलाल बालड़ ने उद्योग संचालन में आ रही समस्याओं व संबंधित विभागो की छूटों की समय सीमा को मार्च 2022 तक बढ़ाने की चर्चा कर समस्याओं के निराकरण की मांग की । बैठक का संचालन अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा ने किया व अंचल उपाध्यक्ष हरीश लोहिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में कार्यकारिणी पदाधिकारी, सदस्य व उद्यमी उपस्थित थे।