मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्से में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज हुई। जिससे दिन के पारे में भी कमी आई। शुक्रवार को सर्वा धिक बारिश भीलवाड़ा के पारोली क्षेत्र में 55,फूलियाकलां 36 और रूपाहेली में 35 मिमी बरसात दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में 9.4 मिलीमीटर बारिश हुई।
आकाशीय बिजली से एक की मौत, एक झुलसा
आकाशीय बिजली गिरने से इटावा क्षेत्र के बोरदा के शेरगंज गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में इटावा अस्पताल ले जाया गया। वहीं सुल्तानपुर क्षेत्र में झाडगांव पंचायत के मोराना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय प्रदीप की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ स्कूल परिसर में खेल रहा था, जहां दोपहर 3 बजे अचानक बिजली गिर गई।
राजस्थान में फिर छाया मानसून, कल इन 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
माही में पानी की आवक शुरू
बांसवाड़ा जिले के लाखों लोगों की उम्मीदों के माही सागर बांध में जल आवक शुरू हो गई है। गुरुवार रात्रि को सीजन में पहली बार बांध में आवक हुई और 30 सेंटीमीटर पानी बढ़ा। बांध का जलस्तर 269.95 मीटर हो गया। वहीं मध्यरात्रि बाद तक रिमझिम होती रही। इससे शुक्रवार सुबह आठ बजे तक बांसवाड़ा में 42 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। शुक्रवार सुबह से आसमान में हल्के बादलों का डेरा रहा। दोपहर बाद बादल छंट गए और धूप निकल आई। इससे वातावरण में गर्मी और उमस बनी रही।
राजस्थान में यहां मानसून का मंगल, 7 बांध लबालब, यह बांध पहुंच चुके अलर्ट मोड तक
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू्ं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है। पश्चिमी राजस्थान में चूरू, हनुमानगढ़, जालैार, पाली में शनिवार को भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है। रविवार को बीकानेर, जालोर और पाली में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।