केरू गांव में बंदर ने जमकर मचाया उत्पात, काबू में नहीं आने पर बैरंग लौटी वन विभाग की टीम
•Aug 18, 2019 / 01:41 pm•
Harshwardhan bhati
धुंधाड़ा. विधानसभा क्षेत्र लूणी के केरू गांव में पिछले कुछ दिनों से एक बंदर ने उत्पात मचा रखा है। बंदर के हमले से कई ग्रामीण जख्मी हो गए हैं।
वनविभाग की टीम भी आतंकी बंदर को पूरे दिन की मशक्कत के बाद पकडऩे में नाकामयाब रही।
समाजसेवी दीपाराम ने बताया कि गांव में एक बंदर ने पिछले कई दिनों से उत्पात मचा रहा है। बंदर के डर के कारण लोगों का घरों की छत पर सोना मश्किल हो गया है।
शनिवार को इस बंदर ने कुमाराम, प्रेमाराम व छात्र युवराज को काटकर जख्मी कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में जोधपुर वन विभाग की टीम को सूचित किया गया।
टीम ने कई बार गन से बंदर को ट्रेंक्यूलाइज करने का प्रयास किया, लेकिन बंदर उन्हें भी चकमा देता रहा। आखिरकार वनविभाग की टीम को बैरंग पड़ा।
Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / केरू गांव में बंदर ने जमकर मचाया उत्पात, काबू में नहीं आने पर बैरंग लौटी वन विभाग की टीम