scriptमाहेश्वरी युवा संगठन की ओर से मोक्ष वाहन और दो शव डीप फ्रीज | Moksha vehicle and two dead bodies deep freeze on behalf of Maheshwari | Patrika News
जोधपुर

माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से मोक्ष वाहन और दो शव डीप फ्रीज

 
सर्व समाज के लिए होगा नि:शुल्क उपलब्ध

जोधपुरJun 14, 2021 / 11:44 am

Nandkishor Sharma

माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से मोक्ष वाहन और दो शव डीप फ्रीज

माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से मोक्ष वाहन और दो शव डीप फ्रीज

जोधपुर. माहेश्वरी समाज के युवा संगठन मास्टर्स क्लब की ओर से रविवार को एक मोक्ष वाहन और दो शव डीप फ्रीज माहेश्वरी समाज को भेंट किए। सिवांची गेट स्थित माहेश्वरी समाज बगीची में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में मास्टर्स क्लब के पदाधिकारियों ने माहेश्वरी सभा के महामंत्री संदीप काबरा और समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह को मोक्ष वाहन की चाबी सौंपी। माहेश्वरी समाज जोधपुर के मंत्री नंदकिशोर शाह ने बताया कि सेवा कार्य में माहेश्वरी समाज सदैव अग्रणी रहा है। कोविड की दूसरी लहर में भी समाज के मोक्ष धाम में सभी धर्मों के लिए नि:शुल्क अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। शाह ने बताया मोक्ष वाहन और शव डिप फ्रीजर सर्व समाज के लिए नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर उप महापौर दक्षिण किशन लड्ढा, उपमंत्री हरि गोपाल राठी , कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पुंगलिया, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा, मोक्ष धाम प्रभारी अजय राठी, नर्सिंग केयर सेंटर अनिल जाजू, शंकर भूतड़ा ऑफिस अधिकारी रमेश लोहिया, मास्टर्स क्लब के अध्यक्ष शिव सोनी उपाध्यक्ष मनीष चांडक, दिनेश धूत, सचिव अनिल पुंगलिया कोषाध्यक्ष अनुराग लोहिया, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Hindi News / Jodhpur / माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से मोक्ष वाहन और दो शव डीप फ्रीज

ट्रेंडिंग वीडियो