पुलिस के अनुसार प्रकरण में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने पर जेल भेजने के आदेश दिए गए। मृतक छात्रा के पिता ने स्कूल संचालक पर भी आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शिक्षक को आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने और पोक्सो की धाराओं में आरोपी मानकर गिरफ्तार किया है।
जहरीली गोलियां खाई थीं
निजी स्कूल में 12वीं की छात्रा ने गत 5 दिसबर को घर पर जहरीली गोलियां खा ली थी। उसे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजन ने मर्ग दर्ज कराया था। गत छह जनवरी को
जोधपुर पुलिस ने स्कूल संचालक और शिक्षक के खिलाफ तंग व प्रताड़ित और आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने व पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया था।
प्रताड़ित करने का आरोप
पिता का आरोप है कि स्कूल का शिक्षक नाबालिग पुत्री को मिलने के लिए दबाव डालकर तंग व प्रताड़ित करता था। वह उसे घर के मोबाइल पर कॉल व अश्लील मैसेज करता था। स्कूल में रुकने के लिए दबाव डाल रहा था। इसी से तंग व परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या की थी।
5 दिन बाद दर्ज हुई थी एफआईआर
मृतका की बहन व मां ने यह जानकारी दी तो पिता ने एक जनवरी को पुलिस में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने पांच दिन बाद एफआइआर दर्ज की थी। परिजन का आरोप है कि शिक्षक की हरकतों के संबंध में स्कूल संचालक को अवगत कराया गया था, लेकिन उन्होंने कार्रवाई की बजाय चुप रहने के लिए धमकियां दी थी।