विभाग का कहना है कि अभी तूफान (Cyclone Biparjoy) सेंट्रल अरब की खाड़ी में बना हुआ है और धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। यह तूफान 15 जून को सौराष्ट्र कच्च व आसपास के पाकिस्तानी तट के ऊपर वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है। इसके बाद यह तूफान उत्तर पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर होगा। तूफान 16 जून को कमजोर होकर अवसाद के रूप में दक्षिण पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करेगा।
इसके असर से आंधी बारिश का दौरान 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर (Jodhpur Weather Alert) और उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु हो जाएगा। 16 जून को इस तूफान के असर से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। 17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग व आसपास के कुछ भागों में भारी बारिश (rain in jodhpur) के रूप में जारी रहने की संभावना है।