जोधपुर

Weather Alert: राजस्थान में फिर बदलने वाला है मौसम, IMD ने जारी कर दी है नई चेतावनी

Western Disturbance Alert: मौसम विभाग ने मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान में तीन और चार फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई है।

जोधपुरJan 30, 2025 / 08:17 am

Rakesh Mishra

IMD Rain Alert: मौसमी परिस्थितियों में बदलाव के चलते राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को भी सुबह और रात को तेज सर्दी और दिन में राहत भरा मौसम रहा। दिन का तापमान लंबे समय बाद 30 डिग्री को पार कर गया। दिन में सर्दी का एहसास बहुत कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मजबूत पश्चिम विक्षोभ की वजह से इसके असर से तीन और चार फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
जोधपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान लगातार पांचवें दिन दस डिग्री के नीचे 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब आधा डिग्री कम था। सुबह-सुबह सर्दी का मौसम रहा। लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने पड़े, लेकिन दिन चढ़ने के साथ तीखी धूप निकली।
सुबह 10 बजे ही सर्दी का असर काफी कम हो गया। दोपहर होते-होते पारा 30.6 डिग्री तक पहुंचा, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक था। दिन में गर्म कपड़ों में तपिश महसूस हो रही थी। शाम ढलने के बाद भी सर्दी का असर कुछ खास नहीं रहा। रात होने पर सर्दी फिर से अपना असर दिखने लगी।
यह वीडियो भी देखें

शहर में प्रदूषण बढ़ा, फोग कैनन से छिड़काव

प्रदूषण बढ़ने की वजह से बुधवार को शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर चला गया, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। नगर निगम की ओर से शहर में कई स्थानों पर फोग कैनन मशीन से स्प्रे किया गया।
यह भी पढ़ें

नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन 2 दिन राजस्थान के 6 संभागों में होगी बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Weather Alert: राजस्थान में फिर बदलने वाला है मौसम, IMD ने जारी कर दी है नई चेतावनी

लेटेस्ट जोधपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.