मौसम विभाग ने 11 जनवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। नागौर, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
वहीं भीलवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर, जैसलमेर और पाली में घना कोहरा छा सकता है। कुछ जिलों में अति घना कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है।
घने कोहरे का अलर्ट (Dense Fog Alert)
12 जनवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छा सकता है। इसके साथ ही कुछ जिलों में अति घना कोहरा और शीतदिन की भी संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार 13 जनवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के 14 और 15 जनवरी को जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।
यह वीडियो भी देखें