जोधपुर

Rajasthan Weather Alert: जानिए कब से कोहरा करेगा आम जनता को परेशान, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी

Rajasthan Fog Alert: नमी के कारण मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

जोधपुरNov 11, 2024 / 10:07 am

Rakesh Mishra

Weather Alert: जोधपुर शहर में दिन व रात के तापमान में 18 से 20 डिग्री का अंतर होने से रात में हल्की सर्दी और दिन में तपिश बनी हुई है। दिन में पंखे चलाने पड़ रहे हैं। तीखी धूप के कारण पसीना भी आ रहा है। रात व तड़के आद्रर्ता अधिक रहने से सर्दी का अहसास तुलनात्मक रूप से अधिक हो रहा है।
नमी के कारण मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। जोधपुर और आसपास के इलाकों में हल्की धुंध रह सकती है। सूर्यनगरी में बीती रात तापमान 18.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री था। हवा में आपेक्षिक आद्रर्ता करीब 60 प्रतिशत थी। सुबह-सुबह हल्की सर्दी बनी हुई थी।

दिन में तपिश

दिन में तीखी धूप निकली। दोपहर में तापमान 35.8 डिग्री तक पहुंचा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आने के संकेत दिए हैं। दिन व रात के तापमान में अधिक अंतर होने की वजह से रात में सर्दी जैसा व दिन में तपिश भरा मौसम बना हुआ है। तापमान कम होने से देर रात और तड़के ट्रेन में सफर करने वालों को कम्बल ओढ़ने पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Jodhpur Air Pollution: जोधपुर शहर में इस सड़क पर सर्वाधिक प्रदूषण, मण्डोर में सबसे शुद्ध हवा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Weather Alert: जानिए कब से कोहरा करेगा आम जनता को परेशान, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.