जोधपुर

KUMBH— मारवाड का कुंभ भोगीशैल परिक्रमा 28 जुलाई से, उमड़ेगी धार्मिक आस्था

– ध्वज पूजन के साथ होगा शुरू- यात्रा कार्यक्रम की घोषणा

जोधपुरJun 10, 2023 / 09:56 pm

Amit Dave

KUMBH— मारवाड का कुंभ भोगीशैल परिक्रमा 28 जुलाई से, उमड़ेगी धार्मिक आस्था

जोधपुर।
हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर की ओर से पुरुषोतम मास (अधिक मास) में मारवाड का कुंभ भोगीशैल परिक्रमा यात्रा इस वर्ष श्रावण मास अधिक होने के कारण प्रथम श्रावण सुदी दशमी से द्वितीय श्रावण बदी बीज 28 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होगी। मारवाड़ के लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ी भौगीशैल परिक्रमा यात्रा में लाखों लोग भाग लेंगे। महापौर कुंती परिहार ने शनिवार को भोगीशैल परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम पेम्पलेट का विमोचन व कार्यक्रम की विधिवत घोषणा कर परिक्रमा कार्यक्रम जारी किया गया। भोगीशैल परिक्रमा यात्रा आयोजन समिति के सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत ने बताया कि इस अवसर पर मण्डल के प्रधान महेश जाजडा, संयोजक कैलाश जाजू, कोषाध्यक्ष राकेश गौड आदि मौजूद थे।

यह रहेगा कार्यक्रम

– 28 जुलाई: हिन्दू सेवा मण्डल कार्यालय घण्टाघर पर सुबह ध्वज पूजन से यात्रा शुरू, नई सडक, घास मण्डी सोजती गेट, मोहनपुरा पुलिया, पुलिस लाइन, भाटी चौराहा दिन व रात्रि विश्राम भाटी चौराहा पर ।
– 29 जुलाई: परिक्रमा ध्वज रवाना सुबह 4 बजे प्रस्थान, रिक्तिया भेरूजी, जलजोग चौराहा, बाहरवीं रोड, पाल रोड राजेन्द्र मार्ग, मसूरिया बाबा रामेदव मन्दिर, पाल लिंक रोड, जूना खेडापति बालाजी, नाइयों की बगीची चौपासनी रोड होते हुए चौपासनी पहुंचकर दिन व रात्रि विश्राम चौपासनी क्षेत्र ।
– 30 जुलाई: परिक्रमा ध्वज चौपासनी से सुबह 4.30 प्रस्थान, हथकरघा भवन, दनताल माता, श्रीजी बैठक, कच्छवाह चौराहा, पहाडी मार्ग से अरना तीर्थ, झरना तालाब, भदरेसिया, हाडमाता मन्दिर, कदम कण्डी, खेतेश्वर छात्रावास के आगे से बडली पहुंचेगी। दिन व रात्रि विश्राम बडली।

– 31 जुलाई: परिक्रमा ध्वज बडली से सुबह 4.30 बजे प्रस्थान, सोढो की ढाणी, रूपावतो का बेरा, कुई बावडी, भुरी बेरी पन्नालाल गोशाला के अन्दर से, बृहस्पत्ति कुण्ड, बैद्यनाथ महादेव दिन व रात्रि विश्राम बैद्यनाथ महादेव मंदिर ।
– 1 अगस्त: परिक्रमा ध्वज बैद्यनाथ महादेव मंदिर से सुबह 5 बजे प्रस्थान, मण्डलनाथ महादेव, कुण्डली माता, बी.एस.एफ जोगी तीर्थ, दईजर माता, बेरीगंगा पहुंचकर दिन व रात्रि विश्राम बेरी गंगा पर।

– 2 अगस्त: परिक्रमा बेरीगंगा से सुबह 5 बजे प्रस्थान, निम्बली तीर्थ, निम्बा तीर्थ, स्टेशन बालाजी, मण्डोर भैरूजी मन्दिर दिन व रात्रि विश्राम मण्डोर उद्यान में।
-3 अगस्त: परिक्रमा ध्वज सुबह 5 बजे मण्डोर मण्डी से प्रस्थान, सन्तोषी माता मन्दिर, कागा तीर्थ, शीतला माता मन्दिर, महामन्दिर, पावटा चौराहा, शेखावतजी का तालाब, मिलट्री एरिया, उम्मेद भवन, गणेश मन्दिर, रातानाडा पुलिस लाइन, मोहनपुरा पुलिया सोजती गेट, कन्दोई बाजार, कटला बाजार, कपडा बाजार, सर्राफा बाजार, जूनी मण्डी होते हुए गंगश्याम मन्दिर दर्शन कर परिक्रमा ध्वज हिन्दू सेवा मण्डल कार्यालय घण्टाघर पहुंचकर यात्रा का समापन।
——-

Hindi News / Jodhpur / KUMBH— मारवाड का कुंभ भोगीशैल परिक्रमा 28 जुलाई से, उमड़ेगी धार्मिक आस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.