
व्यापारी पर जानलेवा हमले के विरोध में बाजार रखा बंद
बेलवा/जोधपुर. बेलवा खत्रियाँ गांव के एक व्यापारी पर शुक्रवार रात्रि में धारदार हथियारों से लैस लुटेरों ने जानलेवा हमला करते हुए नगदी से भरा बैग लूट लिया। जानकारी के अनुसार बेलवा निवासी व्यापारी बालेसर में अपनी किराणा दुकान से घर लौट रहा था।
क्षेत्र में आए दिन बढ़ रही अपराधिक लूटपाट की घटनाओं को लेकर शनिवार को बेलवा क्षेत्र के व्यापारियों ने बाजार को बंद रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की अपराधियों से कथित मिलीभगत के चलते आए दिन गांवों में लूट की वारदातें बढ़ रही है।
उल्लेखनीय है कि बेलवा खत्रियाँ गांव निवासी उगमराज जैन अपने पुत्र के साथ बालेसर मार्केट में किराणा की दुकान से पिकअप गाड़ी में अपने घर आ रहा था। इस बीच बालेसर दुर्गावता के पास बाइक पर सवार लुटेरों ने व्यापारी की गाड़ी रुकवाकर तलवारों से हमला कर दिया। हमले में व्यापारी व उसके पुत्र को चोटें आई है। हमले के बाद लुटेरों ने गाड़ी में पड़ा नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। व्यापारियों ने बेलवा के बाजार बंद रखकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर बालेसर रवाना हुए।
Published on:
31 Oct 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
