16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरिये से छाती पर किया इतनी जोर से वार, मौके पर ही हो गई व्यक्ति की मौत

बाप क्षेत्र की ग्राम जानुपुरा-भाखरिया रास्ते पर दो पक्षों के आपसी झगड़े में लोहे के सरिये से हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
murder_1.jpg

बाप क्षेत्र की ग्राम जानुपुरा-भाखरिया रास्ते पर दो पक्षों के आपसी झगड़े में लोहे के सरिये से हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि खेरदीन पुत्र सदीक खां जाति मुसलमान निवासी जानुपुरा शेखासर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे मेहबूब (45) पुत्र शेखू खां अपने भाई इस्लाम खां के घर की ओर आ रहा था।

पहले से रंजिश रखने वाले हमलावरों ने एक राय होकर जान से मारने की नीयत से इस्माईल खां पुत्र जमाल खां, रमजान खां पुत्र हकीम खां, अलाबक्स पुत्र फतेखां, फतेखा पुत्र हकीमखां, कोजुखां उर्फ अलाबक्स पुत्र इस्माईलखां, इलियास पुत्र फतेखां निवासी जानुपुरा ने लोहे के सरिये व रॉड से मेहबूब के छाती पर मारी तो मेहबूब नीचे गिर गया।

यह भी पढ़ें- Churu Accident: 5 लोगों की मौत, दुल्हन लेकर लौट रही बारात में मातम, दर्द की चीत्कारें व रोने की आवाजें दिल को दहला रही थी

मारपीट से मेहबूब की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी बाप हमीरसिंह, वृताधिकारी फलौदी रामकरणसिह मलिंडा भी मौके पर पहुंचे और शव को निजी वाहन से बाप राजकीय चिकित्सालय लाया गया । शव को मोर्चरी में रखा गया जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा । थानाधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! राजस्थान में 5 साल की मासूम के साथ बलात्कार, आरोपी चाचा को पुलिस ने पकड़ा


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग