विवेक विहार थानान्तर्गत सालावास में कबीर नगर चौराहे से पहले कच्चे मार्ग और सुनसान जगह पर घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने बैस बॉल बैट से ई-मित्र संचालक व एक अन्य दुकानदार पर हमला कर 1.80 लाख रुपए और मोबाइल लूट लिए। हमलावरों का पता नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार नंदवान गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र नेमाराम गहलोत की बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में ई-मित्र, मनी ट्रांसफर व मेडिकल की दुकान है। वहीं, इसी गांव के शेराराम जाट की बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। गत 15 दिसम्बर की रात साढ़े आठ बजे दुकान मंगल करने के बाद दोनों व्यक्ति अलग-अलग बाइक पर घर के लिए रवाना हुए थे। सालावास में कबीर नगर चौराहा से चार सौ मीटर पहले निर्माणाधीन पुल व बिजली के पोलों से के पास पहुंचे, जहां अंधेरे में दो युवक पहले से घात लगाए बेैठे थे। बाइक सवार राजेन्द्र पास पहुंचा तो इन युवकों ने बैस बॉल के बैट से उसके सिर पर घातक किया। इससे वह नीचे गिर गया और हेलमेट टूटकर बिखर गया। लुटेरों ने राजेन्द्र के पास मौजूद बैग लूटने का प्रयास किया, लेकिन उसने प्रतिरोध किया। यह देख हमलावरों ने तीन-चार और वार किए। इतने में शेराराम वहां आ गया। उसका भी हेलमेट टूटकर बिखर गया।उसके खून निकलने लगा।
तब दोनों दुकानदार जान बचाने के लिए पास ही झाड़ियों की तरफ भागे। इतने दोनों हमलावरों का एक साथी सालावास की तरफ से बाइक लेकर आया और फिर तीनों ने मिलकर राजेन्द्र से बैग लूट लिया। जिसमें 1.80 लाख रुपए व एक मोबाइल लूट लिया। पीडि़तों ने अपने परिजन को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया। जो मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सालावास के जिला अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें एम्स भेज दिया गया। एम्स में उपचार के बाद उन्हें घर भेजा गया। तब पीड़ित थाने पहुंचा और लूट का मामला दर्ज कराया।