इससे पहले एयरपोर्ट पर फडणवीस ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने खोखले वादे किए है। ऐसे में पूरा यकीन है कि राजस्थान में परिवर्तन होगा और जनता भाजपा की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में परिवर्तन यात्रा को लेकर लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे साफ हो गया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। राजस्थान में चार अलग-अलग परिवर्तन यात्राएं निकाली जा रही हैं। जोधपुर संभाग की यात्रा 4 सितंबर को रामदेवरा (जैसलमेर) से रवाना हुई थी। यह यात्रा जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर,सिरोही होते हुए अब पाली में पहुंची है।
इससे पहले सोमवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का रथ सुमेरपुर के शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान में पहुंचा। भाजपाइयों में परिवर्तन यात्रा को लेकर खासा उत्साह रहा। परिवर्तन यात्रा रथ पांडाल के बाहर पहुंचने पर एसडीएम हरिसिंह देवल ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात पदाधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष मंछाराम परमार व विधायक जोराराम कुमावत के नेतृत्व में स्वागत किया। यहां आयोजित आमसभा को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, जिलाध्यक्ष मंछाराम परमार, विधायक जोराराम कुमावत सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, दलित अत्याचार, महिला उत्पीड़न, पेट्रोल डीजल और बिजली की बढ़ती दरों, पेपर लीक प्रकरण, बजरी खनन और माफिया और किसान विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश की जनता में आक्रोश है। इसी आक्रोश को लेकर भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर आ रही है।