जोधपुर

संबोधि धाम में नाकोड़ा भैरवदेव का महा पूजन, दीप पूजा की तो लोग भावविह्लल हो उठे

जोधपुर ( jodhpur news.current news ) . श्री नाकोड़ा भैरवदेव ( Nakoda Bhairav Dev ) महापूजन ( maha puja ) का कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम ( sambodhi dham ) में रविवार को श्रद्धा से आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सैकड़ों बाशिंदों ने नाकोड़ा भैरव देव की अष्ट प्रकारी पूजा करते हुए भक्ति की। जब श्रद्धालु बहनों ने झूमते हुए दीप पूजा की तो लोग भावविह्लल हो उठे।

जोधपुरNov 17, 2019 / 09:22 pm

M I Zahir

Maha Puja of Nakoda Bhairav Dev in Sambodhi Dham

जोधपुर ( jodhpur news.current news ) . श्री नाकोड़ा भैरवदेव ( Nakoda Bhairav Dev ) महापूजन का कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम ( sambodhi dham ) में रविवार को धूमधाम से आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों शहरवासियों ने नाकोड़ा भैरव देव की अष्ट प्रकारी पूजा करते हुए भक्ति की। जब श्रद्धालु बहनों ने झूमते हुए दीप पूजा की तो लोग आनंद विभोर हो उठे।
संबोधि धाम के महामंत्री अशोक पारख ने बताया कि महा पूजन में भाग लेने के लिए सुबह सैकड़ों श्रद्धालु संबोधि धाम के अष्टापद मंदिर में पहुंच चुके थे। महा पूजन में जब नाकोड़ा पारसनाथ और भैरव देव के इकतीसे का सामूहिक पारायण हुआ तो श्रद्धालु हर्षविभोर हो गए।
इस अवसर पर संत ललितप्रभ सागर ने कहा कि नाकोड़ा भैरव देव महान चमत्कारी, मनोवांछित फल दाता और नवग्रह का निवारण करने वाले हैं। जो भी उन्हें दिल से याद करता है उनकी इच्छाएं तुरंत पूरी होती हैं। नाकोड़ा भैरव देव कलयुग के हाजरा हजूर देव है। उनके द्वार पर आया हुआ कोई खाली नहीं जाता है। हम रोज उनके नाम की एक माला फेरें और गरीबों व जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा और सहयोग करें तो हमारी किस्मत के बंद दरवाजे खुलते हुए देर नहीं लगेगी। जब संतप्रवर ने रूम झुम करता पधारो म्हारा भैरू जी थारा टाबरिया जोवै थारी बाट…भक्ति की है बात भैरू जी आज थाने आनो है…जब कोई नहीं आता मेरा बाबा आता है…जैसे भजन गुनगुनाए तो भाई बहन खड़े होकर नृत्य करने लग गए।
इस अवसर पर संत चंद्रप्रभ और मुनि शांतिप्रिय सागर ने मंत्रोच्चार करवाया। महा पूजन में महा आरती करने और साधना कक्ष का उद्घाटन करने का लाभ विजयलक्ष्मी रतनचंद मेहता परिवार ने लिया, जिनका संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल की ओर से अभिनंदन किया गया। महापूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / संबोधि धाम में नाकोड़ा भैरवदेव का महा पूजन, दीप पूजा की तो लोग भावविह्लल हो उठे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.