हमें खुशी है कि प्रदेश के एकमात्र जैविक उद्यान माचिया को भी सीजेडए ने देश के 15 चिडिय़ाघरों के विजन प्लान में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से माचिया जैविक उद्यान में परिवर्तन नजर आएगा।
केके व्यास, सहायक वन संरक्षक माचिया जैविक उद्यान जोधपुर