जोधपुर

उम्मेद भवन पैलेस पहुंची लक्जरी कारें

पोर्श, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मसर्डिज, मार्टिन कारें आज भी दौड़ेगी सड़कों पर

जोधपुरFeb 10, 2021 / 12:42 am

Nandkishor Sharma

उम्मेद भवन पैलेस पहुंची लक्जरी कारें

जोधपुर. कोरोनाकाल में पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में आई जबरदस्त मंदी से उबारने और आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को नागौर जिले के खींवसर फोर्ट से लक्जरी सुपर कारों का काफिला शाम को उम्मेद भवन पैलेस पहुंचा। इससे पहले आकर्षक कारों का काफिला शास्त्री सर्किल पहुंचने पर लोगों में कारों के साथ सेल्फी लेने का क्रेज नजर आया। कार रैली आयोजन समिति के सदस्य प्रिंस चौहान व जोधपुरी परिधान के महिपाल सिंह राठौड़ व मन्नू कल्ला ने बताया कि यह कार रैली बुधवार को उम्मेद भवन से रवाना होगी। कारों में पोर्श, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मसर्डिज, मार्टिन सहित कई महंगी सुपर कारें शामिल है। इनमें से कई कारों की कीमत 4 करोड़ से 7 करोड़ रुपए की कारें शामिल है। यह कारें एक सुपर कार प्रोवाइडर कंपनी ने उपलब्ध कराई है। जोधपुर को टूरिज्म सेक्टर में प्रमोट करने के लिए व कोरोना के प्रति जन जागरूकता के लिए हर माह इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह उम्मेद पैलेस से सुपर कारों का काफिला रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्ग से होता हुआ पुन: उम्मेद पैलेस पहुंचेगा।

Hindi News / Jodhpur / उम्मेद भवन पैलेस पहुंची लक्जरी कारें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.