पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पैदल जा रही महिला के हाथ से मोबाइल लूट लिया और भाग गए। आस-पास के लोगों ने पीछा किया तो लुटेरों ने मोबाइल फेंक दिया। एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार एक महिला पैदल पैदल शास्त्रीनगर सेक्टर-जी में एक स्कूल के पास से निकल रही थी। वह मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इतने में पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए। पीछे बैठे युवक ने महिला के हाथ में झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया। अचानक वारदात से महिला घबरा गई। वह लुटेरों को पकड़ने के लिए चिल्लाने लगी। साथ ही उनका पीछा भी किया। वारदातस्थल पर मौजूद दो व्यक्ति लुटेरे के पीछे भागे, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। हालांकि भागने के दौरान उन्होंने मोबाइल फेंक दिया। वारदातस्थल के सामने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फिलहाल महिला ने कोई एफआइआर दर्ज नहीं करवाई है।