विशाल ने कहा कि टेक्निक के जमाने में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलना जरूरी है। इसी तरह लक्षिता ने कहा कि युवा सरकार बनाने में अहम जिम्मेदारी निभाते है, फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पाता। निकिता बोली कि एक बार मतगणना होने दो, एग्जिट पोल सही साबित हुए तो इस बार सरकार युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर उपलब्ध करवाएगी। शालिनी ने कहा कि यहां से प्रत्याशी दो बार केंद्रिय मंत्री रह चुके है। इस बार उनसे ज्यादा उम्मीद है। चर्चा में खुशी, भानुश्री, रोहन, अर्पित व खुशवंत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।