यह है विधानसभावार स्थिति
- जोधपुर शहर विसं क्षेत्र – 174 मतदान केंद्रों के लिए कम्युनिकेशन लेब में 14 टेबल पर 13 राउण्ड।
- लोहावट विसं क्षेत्र – 275 मतदान केन्द्रों के लिए हॉल संख्या 2 में 14 टेबल पर 20 राउण्ड होंगे।
- सूरसागर विसं क्षेत्र – 262 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 42 में 14 टेबल पर 19 राउण्ड।
- पोकरण – 308 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 34 में 14 टेबल पर 22 राउण्ड।
- सरदारपुरा – 232 मतदान केंद्रों के लिए सीआर रूम में 14 टेबलों पर 17 राउण्ड।
- फलोदी – 263 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-8 में 14 टेबल पर 19 राउण्ड।
- लूणी – 328 मतदान केंद्रों में कक्ष डी- 7 में 14 टेबलें लगेगी एवं 24 राउण्ड होंगे।
- शेरगढ़ विसं क्षेत्र – 292 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 41 में 14 टेबल पर 21 राउंड।
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब तक 576 लोगों को मतगणना के लिए ट्रेनिंग दी गई है। इसके अलावा सोमवार को सेकंड ट्रेनिंग दी जाएगी। मतगणना के लिए कुल 38 एआरओ लगाए गए हैं। गर्मी को देखते हुए जहां पर मतगणना होगी वहां पर पर्याप्त मात्रा में कूलर व एसी लगाए गए हैं।गौरव अग्रवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी
सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था
तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना का कार्य किया जाएगा। सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गई है।दीप्ति शर्मा, एडीएम प्रथम